धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा है राज्यस्तरीय कार्यक्रम
धर्मशाला | सन्नी महाजन
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 30 जून को धर्मशाला में ‘नारी को नमन’ कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में 50 फीसदी किराये की छूट का शुभारंभ करेंगे। परिवहन, उद्योग, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम ठाकुर ने बताया कि यह राज्यस्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला बस स्टैंड और धर्मशाला महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में होगा। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह साढ़े 10 बजे होगी। परिवहन मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस के मौके पर एचआरटीसी बसों में महिलाओं से केवल 50 फीसदी शुल्क लेने की घोषणा की थी। यह फैसला अब लागू होने जा रहा है। बिक्रम ठाकुर ने बताया कि यह स्कीम हिमाचल प्रदेश के भीतर 1 जुलाई से शुरू होगी और हिमाचल के भीतर चलने वाली सभी साधारण एचआरटीसी बसों में महिलाओं से आधा किराया ही लिया जाएगा। परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए कई कदम उठाए हैं। उस दिशा में यह एक और कदम है। इस फैसले महिलाओं को जो बचत होगी, उससे उनकी आर्थिक स्वतंत्रता को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
जिला मुख्यालय बस स्टैंड में आयोजित होंगे जिला स्तरीय कार्यक्रम
‘नारी को नमन’ कार्यक्रम के तहत सभी जिला मुख्यालयों के बस स्टैंड में भी 30 जून को ही कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसकी अध्यक्षता मंत्री या राज्य सरकार के प्रतिनिधि करेंगे। सभी जिला मुख्यालय बस स्टैंड पर एलईडी स्क्रीन लगी होगी, जिसमें धर्मशाला के राज्यस्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा।