BAR ASSOCIATION WITH CM JAIRAM
facebook Share on Facebook
बार एसोसिएशन धर्मशाला ने मुख्यमंत्री के समक्ष उठाई मांग 
 
 
सन्नी महाजन 
 
जिला कांगड़ा बार एसोसिएशन धर्मशाला का प्रतिनिधिमंडल एसोसिएशन अध्यक्ष अधिवक्ता तरुण शर्मा की नेतृत्व में वीरवार को धर्मशाला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से धर्मशाला में हाई कोर्ट का सर्कट बैंच की स्थापना की लंबित मांग मुख्य रूप से रखी। इसके अलावा न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं की पार्किंग व उनके चेंबर स्थापित करने की भी गुहार लगाई। उनकी मांग पर सीएम जयराम ठाकुर को जायज बताते हुए आश्वासन दिया कि इस पर उचित विचार करके शीघ्र ही न्याय संगत हल निकाला जाएगा। इस मौके पर एसोसिएशन महासचिव अनुज, उपाध्यक्ष उमेश नाथ धीमान, संयुक्त सचिव दिशा गुप्ता, अधिवक्ता एवं सीएम मीडिया समन्वयक विश्व चक्षु, अतुल महेंद्रु, संगीता गौतम, धीरज लगवाल, विजय मेहरा, संजय कालिया, मोनिका कपूर, रितु, मीनाक्षी, आरती, भानू रैणा, अनीता, नेहा, अकांशा थापा, मनीष कौशल सहित अन्य मौजूद रहे।
 
 
 

Related Articles