
पांच पुलिस कर्मचारी लाइन हाजिर
SUNNY MAHAJAN | DHARAMSHALA
रच्छियालु के युवक पर जानलेवा हमला होने के बाद भी आरोपित के खिलाफ समय पर कार्रवाई न करने पर पुलिस थाना गगल के पांच पुलिस कर्मचारियों को मंगलवार शाम एसपी कांगडा डा खुशहाल शर्मा ने लाइन हाजिर कर दिया है।सोमवार को प्रभारी पुष्प राज को हटा दिया था। उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया है। अब पुलिस लाइन से कल्याण सिंह को थाने का प्रभारी बनाया है। मंगलवार को ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के काफिले को रोक लिया तथा त्वरित कार्यवाही की मांग की इसके चलते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी उचित जांच का आश्वासन दिया। डीएसपी कांगड़ा मदन धीमान की अनुशंसा पर पुलिस अधीक्षक ने नए थाना प्रभारी के आर्डर जारी किए हैं।एएसआई रविंदर कुमार
, हेड कांस्टेबल नसीब चंद, हेड कांस्टेबल विजय, हेड कांस्टेबल उत्तम, कांस्टेबल संजीव को लाइन हाजिर किया गया। आठ सितंबर को रच्छियालु के युवक सचिन ने गांव के ही रोहित पर जानलेवा हमला किया था। इससे रोहित घायल हो गया है और उसे टांडा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मंगलवार को तकरीबन दोपहर 3:30 पर डाक्टरों मैं युवक को मृत घोषित किया लेकिन सीपीआर देते ही सांसे वापिस आ गई तथा वेंटीलेटर पर शिफ्ट किया गया।
इससे पहले 10 सितंबर को पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने गगल थाने का घेराव किया था और स्टाफ को बदलने की मांग उठाई थी। गगल पंचायत की प्रधान रेणु पठानिया ने आरोप लगाया था कि दो से तीन बार पुलिस को लिखित में पत्र देकर नशे पर लगाम लगाने को कहा था पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी का परिणाम था कि आरोपित सचिन ने रोहित पर जानलेवा हमला किया। एसपी कांगडा डॉक्टर खुशहाल शर्मा ने कहा कि उक्त मामले में उच्च स्तरीय जांच की जा रही है तथा ग्रामीणों कि हर मांगों को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही अमल में लाई गई हैं। इस मामले में दोषी पाए गए व्यक्तियों पर कड़ी विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि युवक अभी वेंटिलेटर पर है तथा युवक के शीघ्र ठीक होने की दुआ करते है। गग्गल थाने के पांच कर्मचारियों को लाइन हाजिर किया गया है तथा जांच के लिए डॉक्टरों की टीम लगातार युवक की जान बचाने के लिए लगी हुई है। आरोपी पुलिस की हिरासत में है।