
कहा : सुधीर शर्मा का राजनीतिक कद बहुत बड़ा, भारी मतों से जीत रहे सुधीर शर्मा
धर्मशाला: सन्नी महाजन
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने ओपीएस मुद्दे पर भाजपा पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पुरानी पेंशन का मुद्दा भाजपा सरकार के लिए गले की फांस बन चुका है। अभी कुछ दिनों बाद ही हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने वाले है और भाजपा को इन चुनावों में जनता का सामना करना है और हिमाचल प्रदेश में भाजपा का तमाम नेतृत्व डरा हुआ है सहमा हुआ है यही कारण है कि भाजपा अनाप-शनाप बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रही। पुरानी पेंशन के मुद्दे को लेकर भाजपा के बयान कोई दुख नहीं रखते क्योंकि जो प्रवक्ता पुरानी पेंशन के बारे में बात कर रहे हैं भाजपा ने उन्हें अधिकृत नहीं किया है। उन्होंने कहा कि जैसे जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है और जो मुद्दे जनता के पास है उन मुद्दों पर भाजपा को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डबल इंजन की सरकार होते हुए भी भाजपा ने कर्मचारियों के हित में कार्य नहीं किए हैं। इस दौरान धर्मशाला के वरिष्ठ कांग्रेसी समर्थक रतन डोगरा ने कांग्रेस मीडिया सेंटर का भी उद्घाटन किया। भाजपा के स्टार प्रचारकों द्वारा किए जा रहे प्रचार पर प्रेम कौशल ने कहा कि भाजपा के स्टार प्रचारक टिड्डी दल की शक्ल में हिमाचल में हमला कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस के मुद्दे हिमाचल के लिए सुरक्षा कवच का काम कर रहे हैं ।उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बन रही है।
धर्मशाला में भितरघात का डर ना के बराबर है सुधीर शर्मा का राजनीतिक कद इतना बड़ा है कि कोई भी मुश्किल उनके आड़े नहीं आ सकती। उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा धर्मशाला से बड़ी जीत दर्ज करने जा रहे हैं। अग्नीपथ योजना को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कौशल ने कहा कि भाजपा द्वारा शुरू की गई अग्निवीर योजना के कारण युवा हतोत्साहित हुआ है तथा सैनिक होने का गर्व छिन गया है हिमाचल के युवा सुबह से रात तक सैनिक बनने के लिए मेहनत करते हैं तथा अग्नि कुंड में युवाओं के मनोबल की आहुति दी गई है। प्रदेश में महंगाई एक बड़ा मुद्दा है तथा भाजपा सरकार महंगाई पर बातचीत करने के लिए तैयार ही नहीं है हिमाचल प्रदेश बदलाव की राह पर आगे बढ़ रहा है तथा भाजपा को प्राप्त कर कांग्रेस दो तिहाई बहुमत से सत्ता हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सत्ता के सौदागर है तथा ईडी का डर दिखाकर कांग्रेस नेताओं को भाजपा में शामिल कर रही है प्रेम कौशल कहते हैं कि भाजपा अपने विचार धारा से हट चुकी है और भ्रष्टाचार की राह पर नेताओं की खरीद-फरोख्त हो रही है।
प्रेम कौशल ने कहा कि अभी हाल ही में भाजपा के मंगल पांडे ने कही अपना ब्यान दिया है कि ओपीएस के ऊपर केंद्र सरकार विचार कर रही है और आज किसी भाजपा नेता के कहा है कि केंद्र सरकार ने इसी मंजूरी दे दी है उन्होंने कहा यह एक हास्यपद ब्यान है उन्होंने कहा कि चुनावो के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा आचार सहिंता लगा दी जाती है ऐसे में किसी नई योजना को लागू करना या बंद करना आचार सहिंता के विरुद्ध होता है उन्होंने कहा कि मंगल पांडे ने तो भाजपा सरकार के प्रवक्ता है और जिस भाजपा नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है वह भी प्रवक्ता नही है उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा ओपीएस को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है प्रेम कौशल ने कहा कि भाजपा ओपीएस मुद्दे पर अपने आप को बचाने का प्रयास कर रही है प्रेम कौशल ने कहा कि जयराम ठाकुर के बस की बात नही है। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रवक्ता जितेंद्र शर्मा अजीत नेरिया संजीव गांधी पुनीत मल्ली तथा वरिष्ठ कांग्रेसी रत्न डोगरा शामिल थे।