facebook Share on Facebook

कहा भाजपा सरकार पॉकेटमार सरकार, हर वर्ग की काटी जेब 

भारी जनसमूह ने दिया सुधीर की सफलता का इशारा

सन्नी महाजन

धर्मशालामें, हिमाचल में विकास का एक नया अध्याय लिखना के लिए धर्मशाला वासी कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें। यह बातें आज अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ज़ोरावर स्टेडियम, सिद्धि बाड़ी मैदान में धर्मशाला के प्रत्याशी सुधीर शर्मा द्वारा आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुये कही। सुरजेवाला ने कहा कि पाँच साल में पूरे हिमाचल की गति थम सी गई है। पाँच पहले लुभावने वादे कर आई भाजपा सरकार, जुमलेबाजों की सरकार हिमाचल में आई, धर्मशाला से भी जीत कर गई, लेकिन यहाँ की जनता आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।यहाँ तक कि कोरोना जैसे महामारी में भी सरकार मूक दर्शक बनी रही जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा हमेशा यहाँ की जनता के लिये खड़े रहे। चाहे हो यहाँ के लोगों का इलाज हो या फिर खाना, जानवरों का भोजन जितना संभव था सब किया।

उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई विजन नही है कोई दृष्टि नहीं है। मंहगाई से जनता त्रस्त है, चाहे तेल हो या पेट्रोल या गैस या फिर तूरी का दाल ही। 410 रूपये का गैस सिलिंडर आज 1200 रूपये का है। कौन पैसा देगा? 71 रूपये का पेट्रोल 98 रूपया में मिल रहा है।किसानों के ट्रैक्टर और ट्रक में डालनें वाला डीज़ल आज 84 रूपये है।खाने का तेल बढ़कर 190-200 रूपया हो गया, बहनों से पूछिये। चाय पत्ती आज 450 रूपये है और स्वयं को कहते हैं चायवाला। क़ीमतें आसमान छू रही है।शिक्षा व्यवस्था समाप्त है, बेरोज़गारी चरम पर है लेकिन सरकार को फ़िक्र नहीं है। यह बेइमानों की सरकार है। उन्होंने नारा दिया, “जयराम का अब नहीं कोई काम”। पाँच साल पहले जेब काटनें वालों की सरकार आई और हिमाचल की तरक़्क़ी की जेब काट दी।हिमाचल के नौजवानों के भविष्य की जेब काट दी। हिमाचल में हमारी बहनों के बजट की जेब काट दी।हिमाचल में ईमानदारी की जेब काट कर भ्रष्टाचार का शासन चला रहे।भाजपा सरकार ने पूरी व्यवस्था ध्वस्त कर दी है। इस तरह से हिमाचल को एक दशक पीछे ला कर खड़ा कर दिया।

सुरजेवाला कहते है कि धर्मशाला में सुधीर  ने विकास की जो गाथा लिखी, पिछले पाँच साल वह जहां का तहाँ खड़ा है।कांग्रेस ही एक मात्र विकल्प है। सूरजेवाला ने कहा कि हिमाचल की सरकार काँगड़ा से ही चलती है और आगे भी चलेगी। आप भारी मतों से सुधीर शर्मा सहित सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाये, अगर सच में हिमाचल को यहाँ की जनता एक स्वर्णिम हिमाचल को देखना चाहती है तो। 

इस सभा में धर्मशाला के प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने जनसभा में लोगों से अपने पक्ष हमें वोट की अपील की थी।साथ ही हिमाचल के लिये एआईसीसी के सचिव प्रभारी संजय दत्त ने भी संबोधित किया। सभा में इसके अतिरिक्त आनन्द माधव-एआईसीसी मीडिया एवं कम्यूनिकेशन प्रभारी, एआईसीसी पर्यवेक्षक, मोहन कुमार मंगलम, पूर्व विधायक लखविन्द्र सिंह लखा, संजीव गांधी, प्रवक्ता आदि भी उपस्थित रहे।