facebook Share on Facebook

कहा: उनके विधायक रहते ही हुआ धर्मशाला का विकास 

धर्मशाला । सन्नी महाजन

धर्मशाला में प्रचार चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांगड़ा चंबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने कांग्रेस द्वारा किए हुए दावों पर चुनौती देते हुए कहा कि वह किसी भी मंच पर कॉन्ग्रेस के साथ धर्मशाला के विकास को लेकर डिबेट कर सकते हैं और उन्होंने कहा कि धर्मशाला में अब तक जो भी विकास कार्य हुए भाजपा के कार्यकाल में ही हुए हैं कपूर कहते हैं कि 1990 में वह पहली बार धर्मशाला के विधायक बने और उसी के बाद से विकास का सिलसिला शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि एक समय था जब धर्मशाला को कोई नहीं जानता था लेकिन मौजूदा समय में विश्व के मानचित्र पर धर्मशाला बुलंदियों की तर्ज पर चमकता है । उन्होंने कहा कि धर्मशाला में खेल नगरी भाजपा के ही शासनकाल में हुआ स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया का भवन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पुलिस ग्राउंड का विस्तारीकरण तथा धर्मशाला में विभिन्न खेलों के मैदान भाजपा की ही देन है। धर्मशाला में मौजूद विभिन्न अहम कार्यालय भाजपा की देन है धर्मशाला में मौजूद सचिवालय भाजपा के ही कार्यकाल में बनवाया गया। उन्होंने कहा कि उनकी विधायकी के चलते ही धर्मशाला में विभिन्न प्रशासनिक भवन फॉरेंसिक लैब डाइट कॉलेज बी एड कॉलेज रीजनल सेंटर धर्मशाला में आए। कपूर ने कहा कि धर्मशाला के विकास में भाजपा का ही मुख्य योगदान रहा है जिसमें फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट होटल मैनेजमेंट तथा होटल मैनेजमेंट शामिल है। धर्मशाला में विभिन्न गांव में सड़कों का जाल भाजपा ने बिछाया जिसके कारण पर्यटन में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में हिमाचल को स्पेशल स्टेटस का दर्जा तो मिल गया लेकिन धनराशि नहीं मिली जिसके तहत 90 10 के अनुपात में मिलने वाला धन भी धर्मशाला हिमाचल ने गवाया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में सरकारी नौकरियों पर प्रतिबंध लगा और भाजपा द्वारा शुरू किए गए स्पेशल इंडस्ट्रियल पैकेज को भी कांग्रेस ने कम करवा दिया। सांसद ने कहा कि हिमाचल में कर्ज लेने की प्रथा भी कांग्रेस ने ही शुरू की जो लगातार बढ़ता ही चला गया। इतिहास के पन्नों को पलटते हुए कपूर ने कहा कि 2003 में कांग्रेस ने हर घर में सरकारी नौकरी का वायदा किया था जो अब तक पूरा नहीं हो सका है तथा उसी तर्ज पर वह पुरानी पेंशन की बहाली का वायदा कर सरकारी कर्मचारियों को गुमराह कर रहे हैं उन्होंने कहा कि भाजपा के ही शासनकाल में गरीबी 23% से 10% तक कम हुई थी।

टयूलिप गार्डन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 7 करोड़ की लागत से टयूलिप गार्डन का निर्माण किया गया है लेकिन वहां 7 फूल तक भी नहीं लग पाए। इस प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया भी मौजूद थे जिन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को भगोड़ा करार दिया तथा धर्मशाला की जनता से सवाल करते हुए कहा कि धर्मशाला में कोई भी ऐसा धरतीपुत्र नहीं है जो धर्मशाला का नेतृत्व कर सके। इस पत्र वार्ता के दौरान मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा के साथ भाजपा प्रत्याशी राकेश चौधरी निवर्तमान विधायक विशाल नेहरिया, विश्व चक्षु समेत जम्मू और कश्मीर के भाजपा उपाध्यक्ष असीम गुप्ता भी मौजूद रहे।