facebook Share on Facebook
चेयरमैन सुरेश ठाकुर

आपका फैसला प्रकाशन लिमिटेड के चेयरमैन सुरेश ठाकुर के धर्मशाला प्रवास के दौरान जिला कांगड़ा के ब्यूरो चीफ सन्नी महाजन ने शिष्टाचार भेंट की. आपका फैसला जिला कांगड़ा के ब्यूरो चीफ सन्नी महाजन ने धर्मशाला में पधारने पर चेयरमैन सुरेश ठाकुर का स्वागत किया तथा हिमाचली टोपी पहना कर सम्मानित किया. ब्यूरो चीफ सन्नी महाजन ने चेयरमैन सुरेश ठाकुर के सामाजिक योगदान के लिए सराहना की व धन्यवाद किया. इस दौरान चेयरमैन सुरेश ठाकुर व उनकी धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर ने समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. चर्चा के दौरान युवाओं में नशे की आदत पर सुरेश ठाकुर व उनकी धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर ने चिंता जताई. उन्होंने कहा कि युवाओं में नशे की आदत एक गंभीर समस्या है तथा समाज को एकजुट होकर नशे के खिलाफ लड़ना होगा. आपका फैसला प्रकाशन लिमिटेड के चेयरमैन सुरेश ठाकुर व उनकी धर्मपत्नी तीन दिन के धर्मशाला प्रवास पर है और इस दौरान उन्होंने धर्मशाला की खूबसूरती की भरपूर प्रशंसा की. उन्होंने धर्मशाला की आबोहवा को शांत और निर्मल बताया और कहा कि मन की शांति के लिए धर्मशाला से बेहतर जगह और कोई भी नहीं हो सकती. अपने विचार साझा करते हुए उन्होंने कहा कि धर्मशाला पर्यटन की दृष्टि से बहुत आगे बढ़ सकता है और इसके लिए सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए. श्री ठाकुर ने कहा कि धर्मगुरु दलाई लामा का धर्मशाला के पर्यटन में अहम योगदान हैं. उन्होंने कहा कि कांगड़ा राजनीतिक रूप से भी हिमाचल का अहम हिस्सा है. जिसमें युवाओं को हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. आपका फैसला समाचार नए संचार के माध्यम से लगातार आगे बढ़ रहा है जिस पर गर्व करते हुए चेयरमैन सुरेश ठाकुर ने कहा कि आपका फैसला की विश्वसनीयता के कारण ही आपका फैसला समाचार पत्र और आपका फैसला सोशल नेटवर्क का लोगों में अलग पहचान है जिसे कायम करते हुए संस्थान विश्वसनीय समाचार लोगों तक पहुंचाने में नई पहल करेगा.






#AAPKAFAISLA #AAPKAFAISLATV #SURESHTHAKUR #SUNNY #MAHAJAN #DHARAMSHALA #DHARAMSALA #NEWS #NEWSPAPER #LEADING #HIMACHAL #PRADESH #NADDI #MCLEODGANJ #FACEBOOK #LIVE #MEDIA #CHAIRMAN #NURPUR


more news....