

धर्मशाला | सन्नी महाजन
इलैक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के वर्तमान और भविष्य पर प्रकाश डालते हुए चेयरमैन हिमाचल इलैक्ट्रो-होम्योपैथिक चिकित्सक संघ धर्मशाला
डाक्टर संजीव शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी विश्व की एकमात्र सम्पूर्ण चिकित्सा प्रणाली है जिसमें 100% वनस्पतियों के डार्क से पूर्णतय वैज्ञानिक आधार पर औषधियों को तैयार किया जाता है। जो मानव शरीर क लटवों को सन्तुलित करके शारीरिक, मानसिक और आत्मिक ( स्तर पर बिना किसी दुष्प्रभाव के समन्वय स्थापित
करती है। इनके निर्माण में बहुत ही कम मात्रा में वनस्पतियों की आवश्यकता होती है और अधिकतम डोज़ तैयार की जाती हैं जो वन संरक्षण अधिनियम के अनुकूल है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रो-होग्योपैथी में प्रयोग होने वाले वनौषधिय पौधों की खेती नैसर्गिक रूप से ही सम्भव है जिससे स्थानीय लोगों को रोज़गार के अवसर पैदा होंगे और सरकार आर्थिक रूप से स्वाबलंबी होगी.
उन्होंने कहा कि इलैक्ट्रो होम्योपैथी में अद्वैत रूप से विद्यमान असीम जैवकीय शक्ति के कारण प्रत्येक व्यक्ति को रोगमुक्त किया जा सकता है। क्योंकि इसमें इम्यूनिटी को बढ़ाने व आन्तरिक अंगों बतन्त्रों को स्वस्थ रखने की आसाधारण क्षमता निहित है।
यह प्रकृति के नियम पर कार्य करती हैं जो आन्तरिक अंगों में उत्पन्न व जमा हुई गन्दगी को फिल्टर करके स्वच्छ छ स्वस्थ रखने का कार्य करती हैं। क्योंकि यह दवाई रक्त व रस आधारित होने के कारण सेहत को परिभाषित करती है।
उन्होंने कहा कि संगठन प्रदेश सरकार व केन्द्रीय सरकार से पुरजोर मांग करता है कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के नियमितिकरण के लिए शीघ्र ही विधायिका में विधेयक पारित करके इस पद्धति से जुड़े हजारों चिकित्स्तों को न्याय प्रदान करे अन्यथा संगठन इतना सक्षम है कि सरकार की ढुलमुल नीतियों के विरुद्ध पूरे राज्य में राजनीतिक रूप से अपने प्रत्याशी खड़े करके भविष्य में चुनावी टक्कर देने को भी तैयार है! उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल तक अगर उनकी मांगे ना मानी गई तो संघ आगामी रणनीति तैयार करेगा. हलांकि अभी तक संगठन ने अनुशासित व संयमित रूप से सैकड़ों का पूर्व व वर्तमान सरकारों से का आग्रह किया है कि स्व: रोजगार में जुटे हुए चिकित्सकों की फरियाद पर अमल किया जारे । परन्तु नतीजा शुन्य ही रहा है अब अबकी बार हिमाचल इलेक्ट्रोम्योपैथिक चिकित्सा संघ (पंजीकृत) पूरे दमखम के साथ सरकार के घेरेगा और आने वाले विधानसभा चुनावों में हर विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रत्याशी खड़े करेगा.