

कांगड़ा चंबा सांसद किशन कपूर भी हुए नजरअंदाजी का शिकार
कोविड- मानकों का जमकर हुआ उल्लंघन
DHARAMSALA | SUNNY MAHAJAN
नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के तहत करोड़ों का खर्च किया उन्हें ही उद्घाटन के मौके पर नहीं बुलाया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किए गए महत्वकांक्षी परियोजना के उद्घाटन अवसर पर समारोह अव्यवस्था का शिकार हो गया. प्रशासन नगर निगम धर्मशाला के मेयर और पार्षदों को न्यौता देना भूल गए। इसी के चलते नगर निगम के मेयर और पार्षद कार्यक्रम के बाहर इसका विरोध करते नजर आए। धर्मशाला नगर निगम के मेयर ओंकार नेहरिया ने कहा कि धर्मशाला नगर निगम ने रोप-वे के लिए अपनी ओर से करोड़ों की सौगात दी है, लेकिन हमें ही न्यौता नहीं दिया गया। ये हमारा अपमान है। जनता ने हमें चुन कर धर्मशाला नगर निगम में भेजा है और आज धर्मशाला नगर निगम में हो रहे कार्यक्रम में ही हमें बुलाया नहीं जा रहा । उन्होंने मीडिया के माध्यम से इसका विरोध किया । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला स्काईवे उद्घाटन कर जैसे ही केबिन में बैठकर जाने लगे तो प्रशासन द्वारा व्यवस्था तार तार होते दिखी. आलम यह रहा कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात जवान भी मुख्यमंत्री के मैकलोडगंज पहुंचने के बाद पहुंचे. कार्यकर्ताओं की केबिन में बैठने के लिए होड़ लगी हुई थी तथा इस दौरान जमकर धक्का-मुक्की भी हुई . कांगड़ा चंबा सांसद किशन कपूर इस आयोजन को लेकर हैरान परेशान नजर आए. धर्मशाला प्रशासन की की ओर से उपमंडल अधिकारी शिल्पी बेक्टा सांसद को मनाते हुए नजर आई. लेकिन सांसद किशन कपूर ने एसडीएम धर्मशाला को तत्कालीन व्यवस्था संभालने की सलाह दे डाली. रोपवे के उद्घाटन के दौरान सीएम जयराम ठाकुर के साथ मंत्री विक्रम ठाकुर , सरवीण चौधरी , सांसद इंदु गोस्वामी , सांसद किशन कपूर के साथ अन्य नेता भी मौजूद रहे , मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उद्घाटन के बाद रोपवे का सफर किया ओर अधिकारियों से रोपवे की सुविधाओं के बारे में जायजा लिया , आपको बता दे कि धर्मशाला से मैक्लोडगंज की दूरी 11 किलोमीटर की है जिसके सड़क मार्ग से 30 से 35 मिनट में पहुंचा जाता है वही टूरिस्ट सीजन में 1 से 2 घण्टे लग जाता है लेकिन अब रोपवे के माध्यम से धर्मशाला से मैक्लोडगंज का।सफर मात्र 8 मिनट में हो जाएगा । रोपवे के आने जाने का किराया 500 तय किया गया है ।
DHARAMSHALA MCLEODGANJ SKYWAY ROPEWAY