

DHARAMSHALA | SUNNY MAHAJAN
पंजाबी मशहूर अभिनेता बीनू ढीलों ( BINNU DHILLON) ने धर्मशाला के जमकर नजारे लूटे । बीनू अपने दोस्तों के साथ चार दिवसीय धर्मशाला में निजी दौरे पर थे और मंगलवार को वापिस रवाना हो गए। HOLIDAY मूड में अपने यार दोस्तों के साथ आए बीनू ढीलों को DHARAMSHALA में कई लोग न पहचान पाए। हालांकि, उन्होंने धर्मशाला में नवनिर्मित रोपवे ( ROPEWAY) से सफ़र कर रोप वे का भी आनंद उठाया । धर्मशाला के NADDI में उन्होंने बर्फ का भी लुत्फ लिया साथ ही साथ मकलोडगज ( MCLEODGANJ) के स्ट्रीट फूड का भी जमकर मजा लिया। जिन लोगों ने पहचाना उन्होंने मशहूर अदाकार के साथ सेल्फ़ी भी ली। बीनू अपने पाँच दोस्तों के साथ छुट्टियाँ मनाने धर्मशाला आए थे और खनियारा के निजी होटल में रुके थे। धर्मशाला के इस दौरे में बीनू अपने दोस्तों के साथ करेरी ट्रेक (KARERI LAKE TREK) पर भी गए. करेरी झील के ट्रेक के दौरान बीनू ढीलों अपने दोस्तों के साथ ENJOY करते नजर आए ।