

स्थानीय कारोबारियों को मिलेगा फ़ायदा
धर्मशाला | सन्नी महाजन
धर्मशाला में होने वाले लगातार दो दिन एक दिवसीय इंटरनेशनल मैच को लेकर बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण कुमार धूमल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दो साल के बाद हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को दर्शकों के साथ मैच करवाने का अवसर मिला है उन्होंने कहा कि पहले यह मैच 15 मार्च को प्रस्तावित था लेकिन वीकेंड का फायदा लेते हुए और पर्यटन की दृष्टि से इसे 26 और 27 मार्च को करवाया गया. हिमाचल प्रदेश में लगातार दो मैच बीसीसीआई द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं जिससे प्रदेश के व्यवसायियों को बहुत लाभ मिलने की संभावना है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल इस मैच में अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी इस आयोजन में शामिल होने के लिए निवेदन किया गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 26 फरवरी या 27 फरवरी को मैच में अपनी उपस्थिति देंगे. उन्होंने कहा कि भारत और श्रीलंका के बीच होने जा रही इस मैच को लेकर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की तैयारियां पूरी हैं तथा उम्मीद करते हैं कि आगामी दिनों में भी इसी तरह के बड़े आयोजन किए जा सके.