
.jpg)
धर्मशाला | सन्नी महाजन
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला जिले में विधानसभा के बाहर खालिस्तान के झंडे लगाने और वॉल राइटिंग करने वाले आरोपी काे गिरफ्तार किया गया है। प्रदेश पुलिस की एसआईटी ने हरबीर सिंह पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र सिंह काे पकड़ा है। वह 30 साल का है और पंजाब के रूपनगर, मोरिंडा जिले में शुगर मिल के पास वार्ड नंबर-एक का रहने वाला है।हिमाचल प्रदेश पुलिस ने हाल ही में धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के प्रवेश द्वार पर खालिस्तान समर्थक झंडे लगाने के मामले में बड़ी कार्यवाही की है. राज्य में चुनाव होने में छह महीने से भी कम समय बचा है और इस मामले में जल्द से जल्द सफलता के लिए सरकार पर हर तरफ से दबाव था।
हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा मोरिंडा में पकड़ा गया व्यक्ति खालिस्तान का झंडा लगाने के लिए पंजाब से धर्मशाला आया, यहीँ नजदीक एक होम स्टे में रात को रुका था. उसके बाद यह होम स्टे से स्कूटर पर विधानसभा भवन तक गए और रात को झंडे और विधानसभा की दीवारों में गुरुमुखी में आपत्तिजनक नारे स्प्रे पेंट से लिखने के बाद उन्होंने वीडियो भी बनाया और सिख फॉर जस्टिस के सरगना पन्नू को सबूत के तौर पर भेजा. कॉल डाटा रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस ने मोरिंदा में छापेमारी की और इस व्यक्ति को पकड़ा है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आरोपी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर धर्मशाला में दीवार पर खालिस्तानी झंडा और भित्ति चित्रण के आरोपों को स्वीकार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस और पंजाब पुलिस के संयुक्त प्रयासों से दूसरे आरोपी को भी शीघ्र ही ढूंढकर गिरफ्तार किया जाएगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश पुलिस ने सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए धर्मशाला के सक्षम न्यायालय से तलाशी एवं गिरफ्तारी वारंट प्राप्त किया है।
क्या है अलगाववादियों की मांग?
80 के दशक में ऑपरेशन ब्लू स्टार और फिर पंजाब में आतंकवाद का दौर। पाकिस्तानी साजिशों के बीच खालिस्तान का मुद्दा बीच-बीच में सिर उठाता रहा। सिख अलगाववादियों की मांग है कि पंजाब को अलग राष्ट्र बनाया जाए। उन्होंने इस अलग राष्ट्र को नाम दिया है खालिस्तान। खालिस्तान का मतलब है खालसे का स्थान। खालिस्तान के समर्थकों की मांग है कि इस खालिस्तान में पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा को दिया जाए। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड के कुछ इलाके भी इसमें शामिल किए जाएं।
धर्मशाला विधानसभा घटनाक्रम के जुड़ सकते हैं पाकिस्तान से तार
जानकारों की मानें तो कश्मीर में आतंकवाद के जरिए भारत को निशाना बनाने वाले पाकिस्तान को उसकी चाल कामयाब होती नजर नहीं आ रही है। सेना लगातार कश्मीर पर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। एक-एक करके आतंकियों को खत्म किया जा रहा है। कई इलाके हैं जो आतंकवाद से मुक्त हो गए हैं। ऐसे में अब पाकिस्तान और आतंकी संगठन खालिस्तान के जरिए भारत को निशाना बना रहे हैं। खालिस्तान की मांग करने वाले उग्रवादियों को फंडिंग, हथियार और अन्य गोला-बारूद मुहैया कराने में पाकिस्तान की साजिशें लगातार सामने आ रही हैं। कश्मीर की जगह अब पकिस्तान ने अपने बॉर्डर वाले भारत के राज्य पंजाब के बाद हिमाचल को टारगेट किया है। हाल ही मैं हुई धर्मशाला में विधानसभा के गेट के बाहर खालिस्तानी झंडे और दीवारों पर आपत्तिजनक नारे लिखने से साफ है कि पाकिस्तान एक बार फिर खालिस्तान को हवा देने के नापाक मंसूबों में जुटा है।