
.jpg)
- तिब्बत मसले पर दलाई लामा से मिलने धर्मशाला पहुंची अजरा जेया, चीन की आंखें लाल
- तिब्बत संघर्ष के लिए नई उम्मीद बनकर मैकलोडगंज पहुंची अजरा जेया
- अमेरिका की राजदूत पेट्रीसिया लसीना कल पहुंचेगी धर्मशाला
तिब्बत मामलों की अमेरिका की विशेष समन्वयक अजरा जेया भारत दौरे पर हैं। 17 मई को भारत पहुंची अजरा जेया 22 तारीख तक भारत दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वह नेपाल का दौरा भी करेंगी। 18 मई को अजरा धर्मशाला पहुंची जहां दलाई लामा रहते हैं और जहां से तिब्बत की निर्वासित सरकार चलती है।धर्मशाला पहुंचने पर सीटीए केंद्रीय तिब्बती प्रशासन व पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वह दलाई लामा से मिलकर कई मसलों पर बातचीत करने वाली हैं। इसके साथ ही अमेरिकी राजदूत पेट्रीसिया लसीना भी वीरवार सुबह धर्मशाला पहुंचेगी तथा अमेरिका का यह प्रतिनिधिमंडल तिब्बत मसले पर दलाई लामा से बातचीत करेगा. अमेरिकी विशेष समन्वयक का धर्मशाला का यह छठा दौरा है।उजरा के साथ आए प्रतिनिधिमंडल में यूएसएआइडी की उप सहायक प्रशासक अंजलि कौर भी शामिल हैं। तिब्बती धर्म गुरु दलाईलामा से भेंट करेंगी व बड़े स्तर की बैठक में शामिल होंगी। बैठक में तिब्बत को लेकर चीन के रवैये और जो बाइडन प्रशासन की नीतियों को लेकर अहम होगी। इसे तिब्बत में लोगों के मानवाधिकारों का सम्मान करने के लिए चीन पर दबाव बनाने की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। लोकतांत्रिक प्रशासन व तिब्बतियों के मानवाधिकारों पर सहयोग बढ़ाने को लेकर भारतीय मूल की राजनयिक का यह दौरा काफी अहम है। उजरा लोकतंत्र के शिखर सम्मेलन में भारत व नेपाल के साथ साझेदारी पर भी चर्चा करेंगी।अमेरिका ने तिब्बत और दलाई लामा के समर्थन के बीच एक राजनयिक संतुलन बनाए रखा है। मानवाधिकार और धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर रिपोर्ट में विदेश विभाग का तिब्बत पर एक अलग खंड है लेकिन अमेरिका ने दलाई लामा के साथ बातचीत या राजनीतिक बंदियों की रिहाई पर कोई वास्तविक जोर नहीं दिया है। जनवरी 2021 में जो बाइडेन के सत्ता में आने के बाद से अमेरिका और तिब्बती नेतृत्व के बीच पहला उच्च स्तरीय संपर्क होगा। एंटनी ब्लिंकेन ने पिछले साल नई दिल्ली की अपनी यात्रा के दौरान दलाई लामा के एक प्रतिनिधि से मुलाकात की थी। तिब्बत के मसले पर अमेरिका के हस्तक्षेप से चीन की आंखें लाल हैं. चीन हमेशा से ही तिब्बत पर अपना कब्जा जता रहा है लेकिन निर्वासित तिब्बत सरकार और दलाई लामा के प्रयासों से अमेरिका ने तिब्बत मसले पर हस्तक्षेप करने का फैसला लिया तथा तिब्बत मुद्दे पर अजरा जेया को विशेष समन्वयक बनाकर अमेरिकी सरकार ने मौजूदा समय की पूरी रिपोर्ट मांगी है.
दौरे से तिब्बती उत्साहित : सेरिंग
निर्वासित तिब्बती प्रधानमंत्री पेंपो सेरिंग ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद 25 अप्रैल को उन्होंने उजरा जेया से बात कर उनका ध्यान तिब्बत के मुद्दे की ओर आकर्षित किया था। इसके बाद वह भारत के दौरे पर आई हैैं। उन्होंने कहा कि उजरा जेया के दौरे से तिब्बती उत्साहित हैं
#tibet #china #america #usa #uzrazeya #dalailama #china #mcleodganj #dharamshala #dharamsala