facebook Share on Facebook
क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन

जिला किन्नौर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन पुलिस मैदान रिकांगपिओ में हो रहा है। जिला किन्नौर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सीनियर क्रिकेट खिलाड़ियों के चयन के लिए मुख्य कोच अमित नेगी व चयनकर्ता भीम प्रकाश नेगी सहित अन्य चयनकर्ताओं द्वारा आज  ट्रायल लिया जा रहा है । जिसमें जिला किन्नौर सहित अन्य जिलों से लगभग 45 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा कर किन्नौर की टीम में अपना स्थान बनाने के लिए दमखम दिखा रहे हैं।

वंही जिला किन्नौर क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य कोच अमित नेगी ने कहा कि आज लगभग 45 खिलाड़ियों द्वारा ट्रायल लिया जा रहा है जिसमें से 25 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा जिन्हें  एचपीसीए द्वारा सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता की तिथि घोषणा करने के बाद खिलाड़ियों को प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व कोचिंग दी जाएगी ताकि वह प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए जिला किन्नौर का नाम रोशन कर सके।



Surender Chouhan
Bureau Chief, District. Kinnour, Aapka Faisla, https://aapkafaisla.co
more news....